05/04/2021
जिस तरह से पूरे देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते हुए मामले सामने आ रहे हैं उससे बचने का तो अब सिर्फ एक ही विकल्प दिखाई दे रहा है वो है सिर्फ कोरोना वैक्सीन. देश में वैक्सीन तो बन गई है लेकिन अभी वो सबके लिए उपलब्ध नहीं है. अभी देश में कोरोना वैक्सीन एक खास उम्र के दायरे तक सीमित है. हालांकि इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने पीएम मोदी से वैक्सीनेशन के लिए उम्र का दायरा खत्म करने की मांग की है सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर केंद्र सरकार ये छूट दे दे तो वो दिल्ली की पूरी आबादी को महज 3 महीने में ही कोरोना वैक्सीन लगवा देंगे.